43हजार सफाईकर्मी होंगे नियमित:सीएम भूपेश बघेल 15 अगस्त को करेंगे ऐलान कर्मचारीयों को है भरोसा
प्रदेश के 43000 स्कूलों के सफाई कर्मचारियों को अंशकालीन से पूर्णकालिक करने की योजना है
नेवसा:–प्रदेश में स्कूलों की सफाई करने वाले 43 हजार कर्मचारी भी नियमित होंगे। 11 वर्षों से लंबित मांग को लेकर स्कूल सफाई कर्मचारियों में 15 अगस्त का इंतजार अब खत्म होने वाली है बहुत भरोसा है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री करेंगे घोषणा सभी लोग इंतजार में बेचैन है कर्मचारी इसमें स्कूल सफाई कर्मचारियों का नियमितीकरण, अंशकालिक से पूर्णकालिक करने, सीएम भूपेश बघेल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर कर्मचारियों के अंशकालीन से पूर्ण कालीन करने का दर्जा व घोषणा करेंगे। सभी कर्मचारियों को आशा व विश्वास है कि 15 अगस्त के दिन मुख्यमंत्री घोषणा करेंगे बताया गया कि अनुरूप प्रदेश के43000 स्कूलों के सफाई कर्मचारियों को अंशकालिक से पूर्णकालिक करने की योजना है। उन्हें 2000 मासिक मानदेय के स्थान पर 10 हजार मासिक मानदेय देने पर विचार चल रहा है। स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष संतोष खांडेकर, मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि लंबे आंदोलन के बाद चुनावी घोषणा पत्र में इसे शामिल किया गया था। बैठक में संगठन के पदाधिकारी अपना पक्ष भी प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद ही 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस आयोजित कर इसकी विधिवत घोषणा करने हेतु मुख्यमंत्री से आग्रह किया जाएगा। बैठक में शामिल होने के लिए संघ के प्रांत अध्यक्ष एवं महासचिव को भी विभाग से पत्र जारी किया गया है। इस बैठक में अंतिम रूप से विचार विमर्श करके निर्णय लिया जाएगा।