कृषि उपज मंडी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

कृषि उपज मंडी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

बीजापुर: कृषि उपज मंडी समिति का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ संम्पन्न, आज के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों ने शपथ ग्रहण की, बीजापुर जिला के कृषि उपज मंडी समिति के नव नियुक्त भारसाधक समिति के सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया। संचालक कृषि विपणन शाखा रायपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार भारसाधक समिति में सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर गौतम अध्यक्ष, नकुल ठाकुर उपाध्यक्ष, श्रीमती रत्ना सोढ़ी, महेश बेलसरिया, मनधर नाग, नंदकिशोर गांधरला, एवं लक्ष्मीनारायण इशरोज सदस्य नियुक्त किये गए। कृषि उपज मंडी के प्रभारी सचिव कैलाश सोरी ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों को शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी ने नव नियुक्त सभी पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर बधाई व शुभकामनाये दी, शपथ ग्रहण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी ने कहा कि आज बहुत ही खुशी का दिन है, की एक लंबे अरसे के बाद बीजापुर जिला कृषि उपज मंडी को नव निर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्यों का टीम मिल रहा है, मुझे पूर्ण आशा व विश्वास है कि अब आगे बीजापुर जिला कृषि उपज मंडी को नव निर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्यों का टीम मिल रहा है, मुझे पूर्ण आशा व विश्वास है कि अब आगे आपके सफल नेतृत्व में कृषि उपज मंडी आगे बढ़ेगा।

Share this Article

You cannot copy content of this page