रेत खनन को लेकर पाली कांग्रेस का चक्का जाम 27 को, अपने ही सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

कोरबा ।- पाली ब्लॉक में रेत की समस्या को देखते हुए पाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने समस्या के निराकरण नहीं होने पर 27 नवंबर को शिव मंदिर चौक पर चक्काजाम की चेतावनी दी है।

जिले में आधिकारिक तौर पर 15 अक्टूबर से रेत खदान में उत्खनन आरंभ कर दिया गया है। लेकिन शासन के नियम कायदों के कारण इसमें विलंब भी हुआ है ।यह विडंबना ही कही जाएगी कि एक माह बाद भी पाली ब्लॉक में चिन्हांकित ग्राम पंचायत पौड़ी के लब्दापारा रेत खदान को अब तक आरंभ नहीं किया जा सका है।जिसके कारण क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य निजी और सरकारी काम ठप्प पड़ गए हैं और इससे जुड़े सभी लोग बेरोजगार घूम रहे हैं। जिससे उनमें आक्रोश और असंतोष व्याप्त हो गया है। लगातार शिकवे शिकायत और राजनीतिक दबाव के बावजूद प्रशासन की हठधर्मिता सामने आ रही है।एक माह में अब तक सीमांकन और सीसी कैमरा लगाने का कार्य नहीं हो पाना प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है। जबकि 1 सप्ताह पूर्व ही जिलाधीश ने समीक्षा बैठक में दो टूक शब्दों में स्पष्ट कहा था कि 2 दिन के भीतर सभी रेत खदानों पर सीसी कैमरा नहीं लगा तो खदान की लीज निरस्त कर दी जाएगी। इस बात को ठेकेदार ने कितनी गंभीरता से लिया है, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।वही प्रशासन की ओर से सीमांकन का कार्य अब कहीं जाकर पूरा किया गया है। पाली ब्लॉक के रेत घाट को लेकर विलंब क्यों हो रहा है ? यह समझ से परे है। प्रशासन और ठेकेदार के इस घालमेल में आम जनता पीस रहा हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्य्क्ष यशवन्त लाल ने बताया कि पाली ब्लॉक में रेत नही मिलने से उतपन्न समस्या से मुख्यमंत्री,प्रदेशाध्यक्ष, प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक को पत्र प्रेषित कर प्रशासन की मनमानी और हठधर्मिता की जानकारी देते हुए 1 सप्ताह के भीतर रेत घाट आरंभ नहीं होने पर 27 नवंबर को शिव मंदिर चौक पर चक्काजाम की चेतावनी दी है। ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत लाल ने मांग की है कि चिन्हित रेत खदान के अलावा पाली ब्लॉक के अन्य स्थलों से होने वाले रेत उत्खनन वाले जगहों से रेत उत्खनन करने पर हो रहे धरपकड़ को भी बंद किया जाए।

Share this Article