उम्मीद और विश्वास : नक्सलगढ़ की निर्माणधीन सड़क पर नाचे बच्चे, गाया ‘रोड बना रे’, सुरक्षा के बीच शुरू हुआ काम
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एक धुर नक्सल प्रभावित गांव में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इस गांव में सड़क बनने की इतनी खुशी की बच्चे निर्माणाधीन सड़क पर खड़े होकर एक दूसरे का हाथ पकड़ झूमने लगे। करीब 10 से ज्यादा बच्चे एक स्वर में ‘रोड बना रे’ गाने लगे। वहीं बच्चों की इस खुशी की वीडियो भी सामने आया है। यह ऐसा इलाका है जहां सड़क बनाना शासन-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। लेकिन, भारी सुरक्षा के बीच काम शुरू कर दिया गया है।
दरअसल, सुकमा जिले का करिगुंडम गांव पूरी तरह से नक्सलियों का गढ़ है। इस इलाके में पहले भी कई दफा सड़क बनाने की ग्रामीणों ने मांग की थी, लेकिन नक्सलियों ने मांग करने वाले लोगों को या तो मार दिया था या फिर जनअदालत लगाकर बेहरहमी से पिटाई की। यहां सड़क की मांग करने वाली आवाज को नक्सली हमेशा दबा देते थे। पिछले कुछ महीनों में जैसे-जैसे इस इलाके में पुलिस की पैठ बढ़ी तो गांवों के विकास की कोशिशें तेज की गई। अब भारी सुरक्षा के बीच सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है।
इस गांव में सड़क बनने की कितनी खुशी है वह इन बच्चों के चेहरों से साफ झलक रही है। गांव के ग्रामीण भी बेहद खुश हैं, पर नक्सलियों के खौफ की वजह से अपनी खुशी जाहिर नहीं कर पा रहे। इधर, अफसरों की माने तो कुछ ही महीनों के अंदर करिगुंडम गांव में सड़क निर्माण का काम पूरा हो कर लिया जाएगा। जिसके बाद एंबुलेंस से लेकर बड़ी वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। जिससे इलाके के लोगों को राहत मिलेगी। गांव का विकास होगा।
Editor In Chief