एरिया डाॅमिनेशन के दौरान बेलनार के जंगलों से 04 जन मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार, निशानदेही पर आईईडी एवं अन्य सामग्री बरामद

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

थाना नेलसनार, डीआरजी, छसबल 19 एवं 8वी वाहिनी एवं केरिपु 165 की संयुक्त कार्यवाही

बीजापुर जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 26-27/05/2022 को थाना नेलसनार, डीआरजी छसबल 19 व 8वी वाहिनी एवं केरिपु 165 बटालियन का बल एरिया डाॅमिनेशन एवं सर्चिंग कार्यवाही बेलनार की ओर निकली थी ।

अभियान के दौरान संयुक्त पार्टी द्वारा बेलनार के जंगालों से पुलिस पार्टी को देखकर भागते हुये 04 जन मिलिशिया सदस्यों को पकड़ा गया ।
1. लालू राम मोड़ियाम पिता स्व0लखमू राम मोड़ियाम उम्र 27 वर्ष साकिन बेलनार कसावेड़ापारा थाना नेलसनार
2. नेहरू कुंजाम पिता लच्छु राम कुंजाम उम्र 35 वर्ष निवासी बेलनार कसावेड़ापारा थाना नेलसनार
3. लाल साय कुंजाम पिता लच्छुराम कुंजाम उम्र 26 वर्ष निवासी बेलनार कसावेड़ापारा थाना नेलसनार
4. जयमन वेको पिता स्व0बोदा उर्फ मंगलू वेका उम्र 37 वर्ष निवासी बेलनार कसावेड़ापारा थाना नेलसनार
पकड़े गये माओवादियों के निशानदेही पर 03 नग टिफिन बम, 11 नग बैटरी 1.5 वोल्ट, 04 नग बांस के टुकड़े में लगा मैकेनिजम, 02 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, बरामद किया गया ।

पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना नेलसनार में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

Share This Article