दिनेशआहूजा की रिपोर्ट सविर्तक न्यूज चकरभाठा / बिलासपुर । जय झूलेलालधाम मंदिर चकरभाठा के स्थापनादिवस के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष मा धरम लाल कौशिक छत्तीसगढ़ विधानसभा
ने मंदिर पहुच साई लाल दास से आशीर्वाद लिए व दीपावली महा पर्व की उन्हें बधाई, शुभकामनाएं दिये। इस अवसर पर पुज्य सिंधी समाज के मुखी ओम प्रकाश जसवानी, कृष्ण कुमार कौशिक, सुनील कुमार मलघानी, मुकेश मत्तानि विनोद कुमार चावला सुरेश कुमार पजवानी किशोर कुमार आडवाणी ,झमनानी स्थानी पार्षद विजय वर्मा अजय नथानी सहित अन्य गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Editor In Chief