चकरभाठा एयरपोर्ट को मिला थ्री सी केटेगरी का तमगा, जल्द शुरू हो सकती है उड़ान

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर।चकरभाठा एयरपोर्ट अब थ्री सी कैटेगरी के लिए तैयार हो गया है। ओएलएस सर्वे की टीम की सहमति के बाद एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया द्वारा लाइसेंस जारी किया जाएगा। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई को लेकर 19 नवंबर को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा हाई कोर्ट में जवाब पेश किया जाएगा बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई लंबित है। प्रकरण में सिविल एविएशन व सैन्य मुख्यालय से भी जवाब मांगा गया था। 2017 में शासन की तरफ से बताया गया था कि बिलासपुर को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए काम चल रहा है। हालांकि प्रक्रिया में प्रशासन की लेटलतीफी को लेकर हाई कोर्ट ने नाराजगी जताई थी।

Share this Article