बिलासपुर।कोरोना काल के दौरान लंबे समय तक हाई कोर्ट व निचली अदालतों में कामकाज बंद रहा। इस बीच लंबे अंतराल के बाद 17 नवंबर से हाई कोर्ट के साथ ही निचली अदालतों में कामकाज शुरू हो रहा है। इस दिन से तीन युगलपीठ व 12 एकलपीठ में नियमित रूप से प्रकरणों की सुनवाई चलेगी।
हालांकि इस दौरान हाई कोर्ट में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सुनवाई हो रही थी। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने अधिसूचना जारी कर मंगलवार से प्रारंभ होने वाले कामकाज को लेकर नया रोस्टर जारी किया है। हाई कोर्ट में इस दिन से तीन युगलपीठ व 12 एकलपीठ में प्रकरणों की सुनवाई होगी। पहली युगलपीठ मुख्य न्यायाधीश पीआर रामचंद्र मेनन व न्यायाधीश पीपी साहू की होगी।
इसमें सभी रिट याचिका, रिट अपील, जनहित याचिकाओं के साथ ही बंदीप्रत्यक्षीकरण, टैक्स प्रकरण व 2014 तक के पुराने प्रकरणों की अपील की सुनवाई होगी।
Editor In Chief