सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं ,,, खासकर हरी सब्जियों के दाम में तो जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है ,,, पढ़ें पूरी खबर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

महंगाई की मार: फलों और सब्जियों के दाम फिर से आसमान पर,,,देखने को मिल रहा है ,,, पढ़ें पूरी खबर

. बिलासपुर में खासकर हरी सब्जियों के दाम में तो पिछले दो-तीन दिनों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. फलों और सब्जियों के बढ़ते दाम ने हर घर के बजट को बिगाड़ दिया है. कुछ सब्जियों के दाम तो फलों से भी महंगे हो गए हैं. एक नींबू 10 रुपये में बिक रहा है. वहीं, अगर एक किलो नींबू खरीदने जाते हैं तो दुकानदार 200 से 250 रुपये प्रति किलो की मांग कर रहे हैं. हालांकि, थोक मंडियों में नींबू के दाम काफी कम हैं. इसी तरह भिंडी, परवल, खीरा, घीया, तोरई समेत कई और सब्जियां भी रुला रही है.

बता दें भिंडी 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. वहीं करेला 80 रुपया लेकर 90 रुपये के बीच बिकने लगे हैं.प्याज के दाम घट जाते हैं, लेकिन इस बार प्याज भी 20 से 25 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. आलु 20 से 25 बिक रहे हैं जमाखोरी और ट्रांसपोर्टेशन खर्च में बढ़ोतरी से कई तरह के सब्जियों के दाम में जबरदस्त उछाल आया है. गाजर 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. अदरक 70 से 80 रुपये प्रति किलो भिंडी 50 से 60 प्रति किलो शिमला मिर्च 90 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं.

Share This Article