यह कैसी सुरक्षा व्यवस्था ,,, कानन पेंडारी जू में महीनों से बंद पड़े हैं कैमरे जू में

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

जू प्रबंधन ने कहा- लंगूरों ने तोड़ दिया है तार ,,,नए लगाने पर फिर से आएगी यही दिक्कत

बिलासपुर । कानन पेंडारी जू में सुरक्षा व्यवस्था सही नहीं है। यहां बड़ी लापरवाही सामने आई है। इतने बड़े व संवेदनशील क्षेत्र में अभी की स्थिति में एक भी कैमरे चालू नहीं है। सभी 30 कैमरे बंद है। जू प्रबंधन इसे स्वीकार तो कर रहा है पर यह भी कह रहे हैं कि लंगूरों ने सभी कैमरे में भी दिए गए • कनेक्शन वाले तार तोड़ दिया है। कई बार •ऐसा हो चुका है। इसलिए ठोस व्यवस्था करने के बाद कैमरे चालू किए जाएंगे। संवेदनशील क्षेत्र कहलता है। यहां केज में कैद वन्य प्राणियों का दीदार करने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। वन्य प्राणी और पर्यटक इसे देखते हुए ही जू प्रबंधन सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की योजना बनाई। केज से लेकर पर्यटक के भ्रमण वाले स्थानों पर नजर रखने के लिए कैमरे लगाए गए हैं। पहले इन कैमरों से गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कार्यालय में एक बड़ी एलईडी लगाई गई कानन पेंडारी जू संवेदनशील लंगूरों की वजह से कैमरे के तार हैं। लेकिन अभी 30 में से एक भी कैमरे टूट गए हैं। इस वजह से यह काम नहीं चल रहे हैं। ऐसी स्थिति में वन्य प्राणी नहीं कर रहे हैं। इसके लिए पुख्ता इंतजाम या पर्यटकों पर जू प्रबंधन कैसे मानिटरिंग किया जा रहा है। जल्द ही सभी कैमरे चालू कर पाएगा। जू प्रबंधन का कहना है कि हो जाएंगे। ताकि कक्ष बैठकर अधिकारी जू की भी तोड़ दिए गए मानिटरिंग कर सके। जू में यह बेहद जरुरी बार नए तार लगातार कैमरा चालू रखने भी था। हालांकि जू का दायरा इतना बड़ा के लिए जद्दोजहद करता है। पर हर बा है कि 30 कैमरे पर्याप्त नहीं है। इसके लंगूर तार तोड़ दिए हैं। इससे जू प्रबंधन जरिए सभी जगहों की निगरानी कर पाना परेशान है और अंडरग्राउंड केबलिंग मुश्किल है। फिर भी जू प्रबंधन ने सीमित अन्य उपायों के जरिए कैमरे चालू क कैमरों से ही नजर रखने का प्रयास करते योजना तैयार कर रहा है।

Share This Article