जमीन बंटवारे को लेकर परेशान ,,, चांपा के युवक ने राज्यपाल को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

जमीन बंटवारे को लेकर परेशान ,,, चांपा के युवक ने राज्यपाल को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की

जांजगीर-चांपा जिले के जमीन बंटवारे को लेकर परेशान चांपा के युवक ने राज्यपाल को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की प्रार्थना की है । चांपा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चांपा के बेरियर चौक के पास रहने वाले युवक भूपेन्द्र देवांगन पिता ओमप्रकाश देवांगन उम्र लगभग.42 वर्ष ने राज्यपाल को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की.मांग की है । बताया जा रहा है कि चांपा मे रहने वाले युवक भूपेंद्र देंवागन ने अपने पैतृक संपत्ति के विवाद से तंग आकर महामहिम राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की मांग की है । युवक ने बताया कि मेरे पिता ओमप्रकाश देंवागन और मेरी बहन प्रतिभा देवांगन वकील है और मेरे जीजा मुकेश देवांगन ने इसका फायदा उठाकर मुझे पैतृक संपत्ति से लगभग बेदखल कर रहा है । मेरी पत्नी तथा मेरी 8 साल की बच्चा मुझसे दूर है मेरी पत्नी जो.सरकारी नौकरी में है ,उसे फर्जी मामले में फंसाने और नौकरी से छुडाने की.धमकी देकर मुझसे दूर, तलाक लेने पर मजबूर कर दिया है । भूपेंद्र देंवागन ने अपने पत्र में यह भी बताया है कि मेरी बहन मेरे.कार वाश की दुकान मे आने.वाले ग्राहकों को एवं जबरदस्ती दुकान के सामानों को तोड़फोड़ करती है अपनी मनमानी करती, घर मेरा है कह कर धमकाती, भ्रमित करती हैं जिससे मेरे जीवन यापन की समस्या आ गयी है । पैतृक घर के कमरो मे ताला मार.कर रखती है अपने ससुराल भटगांव मैं शादी है रोज चांपा आकर मुझे परेशान और दुकान पर को खाली करने के लिए धमकी देती है जिससे मै वहां न रहूं और वे लोग निष्कंटक होकर जमीन अपने नाम कर.सकें ।बहन प्रतिभा मेरी मां को मारती, और काम भी करवाती है वाह शुगर, बीपी होने से हमेशा बीमार रहती है हो काम भी नहीं कर पाती फिर भी इन सबों ने सब कुछ होते हुए भी उन से काम करवाती है ताकि वह मर जाए यही चाहती है इन सब लोगयुवक ने यह भी बताया कि मेरी मां को मेरी वकील बहन द्वारा प्रताड़ित किया जाता है । मेरी मां को मेरी बहन मारती है जिससे बुढापे में उनका जीना मुश्किल हो गया है । मेरी तीनो बहने जीजा जी और मेरे पिता द्वारा जो.तकलीफ मेरी मां और मुझे दी जा रही हैं वह बरदाश्त से बाहर है इसलिए मैने राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की मांग की है ।मै बयालीस वर्ष का हूं । मेरी पत्नी और मेरा 8 साल का एक बच्चा है जो इस झगडे से तंग आकर घर छोड़कर चले गए हैं । मै अपने मां बाप का इकलौता बेटा हूं । मेरी बहनों की शादी हो गयी है फिर भी मेरी बहन प्रतिभा और मेरे जीजा मुकेश देवांगन घर आकर धमकाते है । यहां तक की उन्होंने मेरे कार वाश.की दुकान को भी चौपट कर दी है जिससे मेरे सामने रोजी रोटी की समस्या आ गयी है इसलिए मैने राज्य पाल से इच्छा मृत्यु मांगी है ।भूपेन्द्र देंवागनहम लोगो को एस पी साहब का निर्देश प्राप्त हुआ । हमने.उस युवक को समझाइश दी है । उनका पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद है जिसके कारण वह परेशान है ।टी आई चांपा थानामुझे इस बात की सूचना मिली है मै उसे यहां बुलाकर समझाने का प्रयत्न करुंगी या स्वयं उसके घर जाकर उसे समझाइश दूंगी ।चांपा तहसीलदार
चंद्रशिला जायसवाल

Share This Article