जुआ खेलते हुआ विवाद युवक पर चाकू से किये ताबड़तोड़ वार,मौत!
16-नवंबर,2020
बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़}
बिलासपुर पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने युवक को चाकू गोदकर मार डाला, दिवाली की रात जुआ खेलते वक्त उसने मृतक से विवाद किया, दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा, कि एक नए दूसरे की चाकू गोदकर हत्या कर दी, मामला हिर्री थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रात तकरीबन 03:30 बजे धौराभाटा निवासी घनश्याम अंचल द्वारा हिर्री थाना पहुँच रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पुत्र सुनील अंचल उम्र 21 वर्ष की आरोपी अरविंद धृतलहरे उर्फ सोनू द्वारा चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर थाना प्रभारी हिर्री द्वारा टीम बनाकर आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी युवक घर आया है, जिसे टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है, कि आरोपी अरविंद अपनी पत्नी और मृतक सुनील अंचल के बीच अवैध संबंध का शक करता था। जिसकी वजह से आरोपी का पत्नी से घटना की सुबह झगड़ा हुआ था, इसी वजह से वह दीपावली की सुबह अपने मायके चली गई थी। इसी बात से बदले की भावना से आरोपी द्वारा हत्या की योजना बना कर रामपुरी चाकू खरीदा था, और फिर जुआ में हारे हुए पैसे वापस करने के नाम पर जबरन विवाद करते हुए उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।
हिर्री पुलिस ने आरोपी अरविंद धृतलहरे उर्फ सोनू उम्र 25 वर्ष निवासी धौराभाठा को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू व खून से सने कपड़े को बरामद कर लिया गया है।
Editor In Chief