शहीद वीर नारायण सिंह के स्तंभ पर रोड में जमे गंदा पानी छिटकने से नाराज सर्व आदिवासी समाज ने एसडीएम से त्वरित कार्यवाही करने की किये मांग
चांपा नगर के सिचाई विभाग के सामने कालेज रोड पर एक निजी मकान से पानी रोड मे बहकर जमा हो रहा है वही बडी बडी गाडिय़ों के चलने से पानी के कारण रोड के परखच्चे उड गये है और रोड मे जमा गंदा पानी गाडिय़ों के चलने से छिटककर शहीद वीर नारायण सिंह के स्तंभ पर पड रहा है जिससे आदिवासी समाज के लोग शहीद वीर नारायण सिंह का अपमान होना बताये वही कालेज आने जाने वाले छात्रों एवं राहगीरो को भारी परेशानीयो का सामना करना पड रहा है जिससे सर्व आदिवासी समाज के युवा जिला अध्यक्ष भोले शंकर ने चांपा एसडीएम से त्वरित कार्यवाही करते हुये रोड मे पानी की बहाव को रोकने एवं रोड को मरम्मत करने की मांग किये है समय रहते कार्यवाही नहीं हुआ तो आंदोलन की भी बात कही गई है