बिलासपुर. हाई स्कूल, हायर सेकंडरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा और डीएलएड प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा 28 नवंबर से शुरू होगी। परीक्षा के दौरान कोविड-19 माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव प्रो. वीके गोयल ने गाइड लाइन जारी की है। आदेश में कहा गया है कि नियमित छात्र उसी स्कूल में परीक्षा में शामिल होंगे जिसमें वे अध्ययनरत हैं और स्वाध्यायी छात्र उसी स्कूल में परीक्षा में शामिल होंगे जहां से उन्होंने आवेदन जमा किया है।
इसके साथ ही हाईस्कूल, हायर सेकंडरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा 2020 व डीएलएड प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा का संचालक करते समय प्राचार्य और मंडल के दिशा निर्देश व कोविड -19 के दिशा निर्देशों का पालन करेंगे जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एक कक्ष में 10 से अधिक छात्रों को नहीं बिठाया जाएगा।
परीक्षा प्रारंभ होने से पहले स्कूल को सेनेटाइज कराया जाएगा। सभी अधिकारी कर्मचारी व छात्र बिना मास्क के शाला में प्रवेश नहीं करेंगे। हैण्ड वॉश व सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। शाला में प्रवेश के लिए छात्रों के आवश्यक दूरी होनी चाहिए। कोई छात्र कोरोना पॉजिटिव है तो उसे अलग कक्ष में बिठाया जाएगा और इसके लिए कोविड-19 के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा।