मस्तूरी।शहादत युगों-युगों तक याद रखी जाती हैं। हम रहें न रहें लेकिन वतन पर मिटने वालों की शहादत को हमेशा नमन किया जाता रहा है और किया जाता रहेगा। शहीदों की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जाएगा। ये शब्द मस्तूरी के युवाओं ने शहीदों के नाम पर दीप प्रज्वलित करते समय कहीं मस्तूरी के युवा दीपावली की शाम हाईस्कूल प्रांगण में उपस्थित हुए और शहीदों को याद कर दीप प्रज्वलित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिलीप यादव, रामकुमार मौर्य, विवेक शंकर पांडे, आशीष चतुर्वेदी,सूरज मनिकपुरी, दिनेश सराफ, कौशल सारथी, मनीष साहू,चंद्रपाल साहू,अमित राठौर, राजेश सोनी, प्रदीप सोनी, दशरथ साहू, सुरेश ध्रुव, शशांक शर्मा, अभिमन्यु राज भानु,विश्वकर्मा गोपाल संतोष मुकेश आकाश सोनू मयंक आदित्य गोपी संजय आदि युवा वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे
Editor In Chief