लोरमी के ग्राम गोडखाम्ही में अवैध रूप से संचालित पल्लव मेडिकल क्लिनिक सील
जगदीश देवांगन मुंगेली, कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा द्वारा जिले में अवैध रूप से संचालित मेडिकल क्लिनिको के संचालन को गंभीरता से लिया गया है और अवैध रूप से संचालित मेडिकल क्लिनिको के विरूद्ध सख्त और कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इस संबंध में लोरमी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर को ग्राम गोडखाम्ही में अवैध रूप से संचालित पल्लव मेडिकल क्लिनिक के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। जानकारी प्राप्त होते ही अनुविभागीय अधिकारी श्री चार्ली ठाकुर ने गोडखाम्ही में संचालित पल्लव मेडिकल क्लिनिक पर दबिस दी और जाॅच उपरांत संचालित पल्लव मेडिकल क्लिनिक को सील किया। इस अवसर पर राजस्व, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।