रतनपुर के मणिकंचन केंद्र के माध्यम से रतनपुर की महिलाएं हो रहीं*,आत्मनिर्भर
रतनपुर, हरीश माड़वा-बिलासपुर जिले के रतनपुर नगर के मणिकंचन केंद्र के माध्यम से यहां की महिला स्व-सहायता समूह को बहुत लाभ हो रहा है. यह बातें मेला ग्राउंड रतनपुर के मणिकंचन केंद्र के प्रबंधक श्री राजकुमार धीवर ने बताया. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 2021 में इस केंद्र के द्वारा 9 लाख रुपए का गोबर खरीदा गया और 14 लाख रुपए का केंचुआ खाद बिक्री किया गया, साथ ही इस खाद को अपने फसलों में डालने पर बहुत ही ज़्यादा उत्पादन होना बताया गया , स्वच्छता सखी समिति के द्वारा ही गोबर खरीदी-बिक्री यहां से किया जा रहा है. यहां के सुपरवाइजर श्रीमति सुकवारा बाई गोंड़ ने बताया कि यह खाद फसलों के लिए बहुत ही उपयोगी है,इसे सभी किसानों को इस्तेमाल करना चाहिए.

Editor In Chief