पाली,संदीप कोशले-बुजुर्गों को कंबल वितरण
कोरबा जिले के पाली विकासखंड के गांव शिवपुर में ग्राम पंचायत शिवपुर द्वारा विभिन्न टोले मोहल्ले में निवासरत गरीब परिवारों को ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण किया गया.
वितरण कार्यक्रम में शिवपुर के सरपंच श्री राजू जगत ,सचिव महेश मरकाम ,उपसरपंच रमेश टोप्पो ,विनोद पंत एवं पचायत के पंचगण उपस्थित हुए. लोगों ने ठंड के मौसम में पंचायत द्वारा गरम कपड़े के वितरण पर खुशी जाहिर की.लोगों मे बहुत खुशी दिखाई दी.बुजुर्गों ने सरपंच के इस कार्य पर आशीर्वाद दिये .

Editor In Chief