2 करोड़ 76 लाख क्यों रहे हो डकार, हमारी समस्याओं से क्यों नहीं है सरोकार, सड़क के लिए सड़क पर उतरने, हम सभी है तैयार…” व्यापारीयों ने सड़क पर लगाया फ़्लैक्स…
सड़क मरम्मत की मांग को लेकर कल 03 जनवरी को करेंगे चक्का जाम…..

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

2 करोड़ 76 लाख क्यों रहे हो डकार, हमारी समस्याओं से क्यों नहीं है सरोकार, सड़क के लिए सड़क पर उतरने, हम सभी है तैयार…” व्यापारीयों ने सड़क पर लगाया फ़्लैक्स…
सड़क मरम्मत की मांग को लेकर कल 03 जनवरी को करेंगे चक्काजाम…..
पाली,संदीप कोशले:- कुसमुंडा जर्जर सड़क की समस्या को लेकर क्षेत्र के व्यापारियो ने मोर्चा खोल दिया है, बीते 15 दिन पूर्व व्यापारियो ने एसईसीएल प्रबन्धन को पत्र लिखकर सड़क मरम्मत के लिए निवेदन किया था, बावजूद इसके कुसमुंडा प्रबन्धन द्वारा कोई भी ध्यान नही दिया गया,जिस वजह से चक्काजाम की स्थिति निर्मित हो गयी है। व्यापारी संघ के अध्यक्ष अशोक राठौर ने बताया कि कुसमुंडा कोरबा मार्ग बेहद जर्जर हो गयी है,सड़क के किनारे व्यवसाय करने वालो का व्यवसाय चौपट हो गया है, बरसात से पूर्व एसईसीएल द्वारा इस मार्ग के गड्डो को भरकर डामरीकरण मरम्मत के लिये 2 करोड़ 76 लाख रुपये का टेंडर जारी किया गया था बावजूद इसके आज दिनांक तक डामरीकरण तो दूर बचे डामर भी उखड़ रहे हैं, छोटे गड्ढे विशाल हो गए है, व्यापारियो के दुकानों के सामने 2 से 3 फिट के बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं, ऐसे में कैसे लोग आवागमन करे और कैसे हमारा व्यवसाय हो..? इसलिए अपनी समस्याओं  के समाधान की माग को लेकर कल दिनांक 03 जनवरी 2022 को कोरबा-कुसमुंडा मार्ग के विकास नगर चौक पर सुबह 9 बजे से चक्काजाम किया जावेगा।
आंदोलन जायज है, सवाल जायज है मांग जायज है, सड़क मरम्मत के लिए टेंडर जारी होने के बाद काम नही करना किसी बड़े भ्र्ष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है। बीते 6 माह से व्यापारियो के साथ साथ आमजनों को भी इस जर्जर सड़क से अच्छी खासी दिक्कक्तो का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदारों को सब दिख रहा है पर किराये के आरामदायक लग्जरी चारपहिया वाहन में गड्ढों व धुल की तकलीफ को अनदेखा कर दे रहे हैं। जिस वजह से क्षेत्रवासियों को अपनी मूलभूत सुविधाओ के लिए आवाज उठाना पड़ रहा है.

Share this Article

You cannot copy content of this page