यात्रियों से भरी बस गिरी खाई में,,, 10 लोगों की हालत गंभीर

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

यात्रियों से भरी बस गिरी खाई में,,, 10 लोगों की हालत गंभीर

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही अमरकंटक से वापसी के वक्त लगभग 40 से 50 लोगों से भरी बस गिरी खाई में CG 04 AK 2264 वाल्वो की बस अमरकंटक से वापसी ,खैरागढ़ जा रही थी, जो केंदा घाट में दुर्घटना ग्रस्त हो गई है. लगभग 40 से 50 यात्री सवार थे. 10 लोगों को गंभीर चोटें आई है. हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं. कारिआम घाट में बस दुर्घटना हुई है. सभी यात्री राजनांदगांव के रहने वाले हैं.

Share This Article