पाली, शशि मोहन कोशला-ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट फेडरेशन परिवहन कर्मचारी संघ कोरबा द्वारा जरूरतमंद लोगों को कटघोरा थाना प्रभारी के हाथों जैजरा चौक कटघोरा में कंबल वितरण कराया गया जिसमें संघ के अध्यक्ष श्री जेडी महान उपाध्यक्ष श्री कृष्णा गौतमे महासचिव लल्लू यादव कोषाध्यक्ष रामाधार चंद्रा सचिव नरेश राजपूत सदस्य राजा निर्मलकर ओंकार सिंह ठाकुर प्रांजल साव और अन्य नागरिकों के उपस्थिति में कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया.
जरूरतमंद लोगों को कटघोरा थाना प्रभारी के हाथों जैजरा चौक कटघोरा में कंबल वितरण
 
			


 
                                