कोरबा पॉलिटेक्निक के छात्र ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट..
पाली/कोरबा,शशिमोहन कोशला-
दिन दहाड़े अटल आवास में घटी एक घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फेल गयी। अटल आवास निवासी युवती को पड़ोस में ही रहने वाले परिचित युवक ने पत्थर से सिर पर वार कर बुरी तरह कुचल दिया। दर्द से तड़पती युवती को उसके परिजन आनन फानन में नजदीकी
होली क्राइस्ट अस्पताल ले गए ,जहां परीक्षण उपरांत डॉक्टर ने युवती को मृत बताया। वहीं, वारदात के चंद घंटे बाद दर्री पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रा व पड़ोस में रहने वाले पॉलिटेक्निक के छात्र सुजान मल्लिक के मध्य प्रेम संबंध था.