सड़क हादसे में मौत,,,3 पुलिसवाले की मौत
(संवाददाता ज्ञानवती भदोरिया)
सड़क हादसा सुकमा। सुकमा से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। हादसा जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन में हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे में एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल है। दोनों घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हे मेकाज रेफर किया गया था। सोमवार को सुबह इलाज के दौरान दोनों घायलों की मौत हो गई।अर्थनाथ पीयूषमीजं वा सोमनाथ मरकाम वा रधुनाथ मरकाम बोलेनो और बाइक बोलेनो तेज रफ्तार से टक्कर मारते हुए गढे में गीरगइ और सब इंस्पेक्टर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दो को रिफर किऐ है हवलदार की जगदलपुर में मौत हुई और एक की चरमा के पास मौत हुई