प्रकाश पर्व के दौरान सिख समाज द्वारा निकाली गई नगर फेरी को देख लोग हुए मंत्रमुग्ध

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर – गोंडपारा गुरुद्वारे से निकली सिख समाज की नगर फेरी मुख्य मार्ग होते हुए दयालबाग गुरुद्वारे तक गई। इस फेरी में नगर कीर्तन करती हुई महिलाओं और नगर फेरी की अगवानी करती हुई लड़कियों की बैंड पार्टी समेत बहुत से ऐसे धार्मिक प्रदर्शन थे। जिन्हें शहर के लोग मंत्रमुग्ध होकर देखते रहे। यहां हम कुछ तस्वीरों के जरिए प्रकाश पर्व के दौरान शहर में निकली नगर फेरि की कुछ झलकियां आपको प्रस्तुत कर रहे हैं।

Share This Article