नक्सलियों ने मीडिया के सामने अगवा किए सब इंजीनियर को किया रिहा…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने मीडिया के सामने अगवा किए सब इंजीनियर को किया रिहा…
(संवाददाता सिरोज विश्वकर्मा)

बीजापुर: नक्सलियों ने मीडिया के सामने सब इंजीनियर अजय लकड़ा को रिहा कर दिया है। इस दौरान सब इंजीनियर की पत्नी भी मौजूद रही।

सब इंजीनियर की रिहाई के लिए मीडिया और समाज प्रमुख मांग कर रहे थे।

नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर सब इंजीनियर को रिहा किया है। बता दें सड़क निर्माण का जायजा लेने गए सब इंजीनियर के साथ ही एक भृत्य को भी अगवा किया था लेकिन भृत्या को अगले ही दिन रिहा कर दिया गया था।

बता दें कि इंजीनियर की रिहाई के लिए सात दिनों से लगातार मीडिया और समाज के प्रमुख अपील कर रहे थे। पत्नी के साथ मीडिया कर्मी लगातार जंगल की खाक छान रहे थे। आज पेद्दाकोरमा में इंजीनियर की रिहाई कर दी गई है।

Share This Article