आवास दिलाने के नाम पर फ़र्जी रसीद देकर धोखाधड़ी आरोपी गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

आवास दिलाने के नाम पर फ़र्जी रसीद देकर धोखाधड़ी आरोपी गिरफ्तार

(संवाददाता कमल दुसेजा)

बिलासपुर नगर निगम में आवास दिलाने के नाम से फ़र्जी रसीद देकर पीड़ित के साथ 275000/-रुपये की धोखाधड़ी करके आर्थिक हानि पहुंचाई गई. फ़र्जी रसीद editing करने वाले सौरभ जायसवाल को भी गिरफ्तार किया गया है जिसने अपने साथी राहुल के दुकान में जाकर एडिटिंग किया….साथ ही प्रिंटर,मॉनिटर, स्कैनर,
को विधिवत जप्त किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय की जानकारी में लाने पर उनके मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक “शहर “के द्वारा थाना प्रभारी सरकंडा को टीम बनाकर कार्यवाही का निर्देश दिया.नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में सरकंडा टीम ने प्रयास करके शुभम श्रीवास को पहले बरामद किया व बाद में उसके मेमोरेंडम के आधार पर फ़र्जी रसीद एडिटिंग करने वाले तक पुलिस पहुंची व उसको भी गिरफ्तार किया।

आरोपी :- 1. शुभम श्रीवास पिता दिलीप श्रीवास उम्र 23 साल अशोक नगर सरकंडा
2.सौरभ जायसवाल पिता राजेश जायसवाल 23 साल चांटिडीह.
प्रार्थी :-कालिया बाई पति भरत साहू निवासी अशोक नगर मुरुमखदान…..

Share This Article