धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर खुलने के बाद से ही हुआ बंद,,, आनन फानन में योजना की शुरुवात, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर खुलने के बाद से ही हुआ बंद,,, आनन फानन में योजना की शुरुवात, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा

बीजापुर : छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार की एक अच्छी पहल धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना बीजापुर जिले में अव्यवस्था की शिकार हो रही है. इस योजना के तहत राज्य के मरीज़ों हेतु सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध करवाने धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर खोले गए थे। जिले में ये मेडिकल स्टोर खुलने के महज 1 दिन बाद से ही बंद है। मरीज प्रतिदिन सस्ती दवाई लेने के लिए चक्कर लगाते रहते हैं। अव्यवस्था के चलते जिले के मरीज़ों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
आनन फानन में योजना की शुरुवात – महेश गागड़ा
सस्ती दवाई दुकान के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन को आड़े हाथ लेते हुए पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने बिना तैयारी के आनन फानन में योजना की शुरुवात की जिसका नतीजा यह निकला कि 24 घण्टे के भीतर ही मेडिकल स्टोर्स में ताला लग गया बेसुध नजर आए नगरपालिका एंव स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राज्य सरकार द्वारा चालू की गई श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स चालू होने के बाद से बन्द हैं लेकिन उसके उपरांत आज तक नगरपालिका एंव स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयो ने इसकी सुध तक नही ली और मरीज प्रतिदिन सस्ती दवाई लेने के लिए चक्कर लगाते रहते हैं।

Share This Article