Sukma Firing : CRPF के शहीद जवानों को स्टाफ ने दी श्रद्धांजलि, शव गृहनगर रवाना
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के लिंगमपल्ली में कल अपने ही साथी के हाथों मारे गए CRPF चारों जवानों के शव जगदलपुर के 80 वीं बटालियन के कैंपस में लाए गए. यहां श्रद्धांजलि के बाद चारों के पार्थिव शरीर उनके गृह नगर के लिए रवाना कर दिये गए. इन जवानों को इनके साथी जवान रितेश रंजन ने गोली मार दी थी. रिेतेश अब पुलिस गिरफ्त में है.
सुकमा जिले के लिंगमपल्ली में शहीद हुए 4 जवानों को जगदलपुर के 80 वीं बटालियन में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सोमवार शाम को सभी 4 शवों को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल लाया गया था. वहां पोस्टमॉर्टम के बाद रात में ही उनके शव यहां लाए गए.1/ 5
सुकमा जिले के लिंगमपल्ली में शहीद हुए 4 जवानों को जगदलपुर के 80 वीं बटालियन में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सोमवार शाम को सभी 4 शवों को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल लाया गया था. वहां पोस्टमॉर्टम के बाद रात में ही उनके शव यहां लाए गए.
सोमवार की सुबह तड़के 3:15 बजे सीआरपीएफ 50 बटालियन के एक जवान ने अपने ही 7 साथियों के ऊपर गोलीबारी कर दी थी. उसमें मौके पर ही 4 जवानों की मौत हो गई थी और 3 जवान गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
सोमवार की सुबह तड़के 3:15 बजे सीआरपीएफ 50 बटालियन के एक जवान ने अपने ही 7 साथियों के ऊपर गोलीबारी कर दी थी. उसमें मौके पर ही 4 जवानों की मौत हो गई थी और 3 जवान गंभीर रूप से घायल हो गये थे.