बीजापुर -विश्व हिंदू परिषद द्वारा कवर्धा में घटित झंडा विवाद के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा एक दिवसीय धरना व विरोध प्रदर्शन
बीजापुर -विश्व हिंदू परिषद द्वारा कवर्धा में घटित झंडा विवाद के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया । विश्व हिंदू परिषद के द्वारा एक दिवसीय धरना व विरोध प्रदर्शन प्रदेश के निर्देश में मंगलवार के बीजापुर जिला मुख्यालय के विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम के जिला संयोजक नंद किशोर राणा सहित पदाधिकारी ने छः सूत्री मांग करते हुए कलेक्टर राजेंद्र कटारिया को ज्ञापन सौपा ।
जिसमें मुख्य रुप से कवर्धा विवाद की न्यायिक जांच कराई जाए। िजन अफसरों की विवेकहीनता के कारण लाठी चार्ज हुआ और 3 हजार से अधिक लोगों को सरेराह पीटा गया उनको निलंिबत किया जाए। पहली बार कवर्धा में सांप्रदायिकता का कलंक लगा है जिसके मूल में वहां के विधायक तथा मंत्री मो अकबर की कार्यशैली है जिनको मंत्री पद से हटाते विधानसभा की सदस्यता समाप्त की जाए। साथ ही जिला संयोजक नंदकिशोर राणा ने कहा कि कवर्धा झंडा मामला को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन विश्व हिंदू परिषद के द्वारा किया गया लेकिन उनके साथ भी पुलिस प्रशासन के द्वारा अनावश्यक रूप से बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज करते हुए बच्चों और महिलाओं को भी नहीं छोड़ा साथ ही कहा कि प्रदेश में हिंदुओं के समाज के साथ सौतेला व्यवहार कर एक पक्षी कार्यवाही कर रही है जिससे हिंदू समाज आहत हुई है ।
ज्ञापन देने के दौरान अमित राव दयचन्द साहनी,विनोद तोकल, सुखराम मेडिया, संजय गुप्ता ,अजित लम्बाड़ी,प्रवीण पौंदी ,सिरोंज विश्वकर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, जिला महामंत्री सतेंद्र ठाकुर,जागर लछ्मीया,के यश राज और,सतीश मौजूद थे।
बीजापुर -विश्व हिंदू परिषद द्वारा कवर्धा में घटित झंडा विवाद के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया । विश्व हिंदू परिषद के द्वारा एक दिवसीय धरना व विरोध प्रदर्शन प्रदेश के निर्देश में मंगलवार के बीजापुर जिला मुख्यालय के विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम के जिला संयोजक नंद किशोर राणा सहित पदाधिकारी ने छः सूत्री मांग करते हुए कलेक्टर राजेंद्र कटारिया को ज्ञापन सौपा । जिसमें मुख्य रुप से कवर्धा विवाद की न्यायिक जांच कराई जाए। िजन अफसरों की विवेकहीनता के कारण लाठी चार्ज हुआ और 3 हजार से अधिक लोगों को सरेराह पीटा गया उनको निलंिबत किया जाए। पहली बार कवर्धा में सांप्रदायिकता का कलंक लगा है जिसके मूल में वहां के विधायक तथा मंत्री मो अकबर की कार्यशैली है जिनको मंत्री पद से हटाते विधानसभा की सदस्यता समाप्त की जाए। साथ ही जिला संयोजक नंदकिशोर राणा ने कहा कि कवर्धा झंडा मामला को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन विश्व हिंदू परिषद के द्वारा किया गया लेकिन उनके साथ भी पुलिस प्रशासन के द्वारा अनावश्यक रूप से बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज करते हुए बच्चों और महिलाओं को भी नहीं छोड़ा साथ ही कहा कि प्रदेश में हिंदुओं के समाज के साथ सौतेला व्यवहार कर एक पक्षी कार्यवाही कर रही है जिससे हिंदू समाज आहत हुई है ।
ज्ञापन देने के दौरान अमित राव दयचन्द साहनी,विनोद तोकल, सुखराम मेडिया, संजय गुप्ता ,अजित लम्बाड़ी,प्रवीण पौंदी ,सिरोंज विश्वकर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, जिला महामंत्री सतेंद्र ठाकुर,जागर लछ्मीया,के यश राज और,सतीश मौजूद थे।
Editor In Chief