चाची से छेडछाड़ करने वाला आरोपी पकड़ाया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रतनपुर से संवाददाता कीर्ति सोनी की ख़ास ख़बर-चाची से छेडछाड़ करने वाला आरोपी पकड़ाया
थाना रतनपुर
अपराध क्र.486/21
जिला बिलासपुर
धारा-354,294,506 भादवि
नाम आरोपी –
ओमप्रकाश कश्यप पिता- स्व. हिंछाराम कश्यप उम्र 50 साल
साकिन- गिधौरी थाना रतनपुर जिला-बिलासपुर
विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 01.10.2021 को ग्राम नेवसा की 40 वर्षीय महिला द्वारा
अपने भतीजे ओमप्रकाश कश्यप के विरूद्ध नहाते समय छेड़छाड़ कर मारपीट किया था, जिसे
समझाने पर आरोपी द्वारा प्रार्थीया के पति को भी मारपीट कर चोंट पहुंचाया था। उक्त मामले में
प्रार्थीया द्वारा लिखित शिकायत प्रस्तुत करने पर थाना रतनपुर में अपराध क्र. 486/21 धारा
354,294,506 भादवि कर विवेचना में ली गई थी, की घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था,
जो रतनपुर पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पतासाजी कर आरोपी
को दिनांक 12.10.2021 को गिरफ्तार कर ज्युडिश्यिल रिमांड पर भेजा गया है।

Share This Article