फरीदाबाद स्थित जवाहर कालोनी में हरियाणा पांचाल ब्राह्मण महासभा के द्वारा विश्वकर्मा गोल्डन जुबली बड़ी धूमधाम से मनाया
फरीदाबाद स्थित जवाहर कालोनी में हरियाणा पांचाल ब्राह्मण महासभा के द्वारा विश्वकर्मा गोल्डन जुबली बड़ी धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संयोजक राजू पंचाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ पी सी पतंजलि, अनुशासन समिति की अध्यक्षा मीरा तोमर, उद्योगपति जिग्नेश पांचाल, उद्योगपति यशपाल पंचाल ने कार्यक्रम मैं उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया तथा बमनीखेड़ा से सुंदर पंचाल ने अपने भजनों के माध्यम से सभी श्रोताओं के मन को मोह लिया इस अवसर पर जितेंद्र पंचाल ने मंच का संचालन बखूबी से किया सेक्टर 15 से उद्योगपति तथा पूर्व प्रधान स्वर्गीय आसाराम जी के सुपुत्र विजय पाल शर्मा तथा स्वर्गीय शिवदत्त शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती शकुंतला शर्मा, सचिन पंचाल, राम छैल पंचाल, कमल पंचाल, सुरेंद्र पंचाल, पवन पंचाल आदि ने फूल मालाओं के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर शाहदरा से जय किशन पंचाल, पलवल से महेश पंचाल और धर्म सिंह पंचाल, होडल से गंगाराम पंचाल, मूलचंद पंचाल ,डालचंद पंचाल, यादराम पंचाल ,बल्लभगढ़ से जीवन लाल पंचाल ,ओल्ड फरीदाबाद से जगदीश पांचाल, नहर पार से सुभाष पंचाल, झिलमिल शाहदरा से राजेश पंचाल, गुड़गांव से सब इंस्पेक्टर चमन सोलंकी ,हुकमचंद पंचाल, नरियाला से ओम प्रकाश पंचाल ,खतौली से विजेंदर पंचाल, राजीव कॉलोनी से हरिराम पंचाल आदि गणमान्य व्यक्तियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया उक्त कार्यक्रम में संरक्षक श्रीचंद पंचाल, रामकिशन पंचाल, नानक चंद पंचाल की अहम भूमिका रही अंत में संस्था के प्रधान सत्यदेव पंचाल ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए लंगर प्रसाद के लिए आवाहन किया इस कार्यक्रम में लगभग दो हजार पांचाल समाज के लोगों ने प्रतिभागिता दर्ज कराई हरियाणा पांचाल ब्राह्मण महासभा के वेलफेयर के लिए मुख्य अतिथि ने 11 लाख देकर सहभागिता दर्ज कराई और भी कई संस्थाओं और दानदाताओं ने वित्त समान दान देकर अपनी सहभागिता दर्ज कराई कार्यक्रम काफी ज्ञानवर्धक शिक्षाप्रद लाभदायक तथा समाज हित में उपयोगी रहा