भूविस्थापित संगठन ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल से सौजन्य मुलाकात किया व ज्ञापन सौंपा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

भूविस्थापित संगठन ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल से सौजन्य मुलाकात किया व ज्ञापन सौंपा

संवाददाता पंकज भरद्वाज

कोरबा:-एसईसीएल से प्रभावित,अधिग्रहित ग्रामों के भूविस्थापितों की मांगों को लेकर ऊर्जाधानी भूविस्थापित संगठन के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल से सौजन्य मुलाकात कर अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा किया गया ।जिसमें परियोजना व एरिया स्तर पर पुनर्वास समिति का गठन किया जाये,जिला खनिज न्यास निधि का प्रभावित ग्रामों के शिक्षा,स्वास्थ और रोजगार पर खर्च करे,सभी खातेदारों को रोजगार,चार गुना मुआवजा,और बेहतर पुनर्वास,बसाहट के लिऐ 10 डिसमिस जमीन व बसाहट के लिए 5 लाख बढोत्तरी कर भुगतान किया जाये, महिलाओं व युवाओं के लिऐ रोजगार कौशल उन्नयन की व्यवस्था कर स्थानीय उदघोगों में नियोजित करें,अधिग्रहण की तिथि को अंतिम मान कर बसाहट का निर्धारण किया जाये,जैसे अन्य विषयों पर मांग रखी गई ।

चर्चा उपरांत चेयरमैन श्री अग्रवाल ने अस्वस्थ किया की मांगों का अवलोकन कर सार्थक समाधान कर पहल किया जाएगा ।ऊर्जाधानी भूविस्थापित संगठन की ओर से श्यामू जायसवाल, संतोष दास महंत,कुलदीप सिंह राठौर, ललित महिलांगे, गजेन्द्र सिंह ठाकुर,दशरथ बिंझवार, विजयपाल सिंह ठाकुर, दीपक श्याम, प्रकाश कोर्राम, मनीराम भारती,बृजेश श्रीवास, रुद्र दास महंत, रविन्द्र जगत, राजू यादव,भुजबल, रोमियों भारती, अनसुईया राठौर, अनिल टण्डन, राजराम महंत, बहतरीन बाई, मुकेश यादव,संजय कंवर, लता महिलांगे, सतीश कोर्राम, मालती श्रीवास, ब्रीज कुंवर, सरिता कंवर,राज ओग्ररे, विष्णु कुमार ध्यानंद, प्रेम निर्मलकर, प्रीतम दास, जगदीश यादव,मुरली पटेल ,संदीप कंवर, चन्द्रकला, अर्जुन कोर्राम, विनय श्याम सहित अनेक भूविस्थापित किसान उपस्थित थे

Share This Article