शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त मे चोरी की गयी बाईक व मोबाईल बेचने के प्रयास में घूम रहा था आरोपी
संवाददाता अजय दि्वेदी
बिलासपुर:- आरोपी के कब्जे से 03 नग बाईक एवं 06 नग मोबाईल किया गया जप्त आरोपी के विरूद्ध धारा 41 (14) जा.फौ. 379 भादवि के तहत कार्यवाही किया गया। सिरगिट्टी पुलिस के द्वारा आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।बिलासपुर:-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि क्षेत्र में हो रही लगातार मोटर सायकल चोरी की घटना को दृष्टिगत रखते एवं गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप शहर एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री निमेष बरैया के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारी को क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया था।
इसी क्रम मे सिरगिट्टी पुलिस के द्वारा क्षेत्र में मुखबीर लगाये थे जिनसे जानकारी मिली कि एक युवक तिफरा मेन मार्केट एरिया चोरी की बाईक एवं मोबाईल पास में रखकर बेचने के प्रयास मे रहा है सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना सिरगिट्टी से पुलिस टीम मौके पर रवाना किया गया जहाँ आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने अपराध कबूल स्थानों से मोटर सायकल एवं मोबाईल चोरी कबूल करते चोरी करना अलग-अलग समय पर अलग-अलग बताया। । आरोपी करण चंद्राकर पिता रूपेश चंद्राकर उम्र 18 साल 23 दिन साकिन राधा कृष्ण मंदिर के पास, गुडी चौक तिफरा, थाना सिरगिट्टी के घर जाकर गली से तीन नग मोटर सायकल 01 एक काले रंग की होण्डा साईन मो.सा. क. CG 10 S9347, चेचिस नंबर ME4JC36KCE7410284 इंजन JC36E 73341553 02 एक काले रंग की होण्डा साईन मो.सा. चेचिस नंबर ME4JC36KGD7264909 इंजन नंबर JC36E-77786890 है, 03 एक लाल काले रंग की पेशन प्रो. मो.सा. क. CG 10 EG 8183 चेचिसनंबर MBLHA10ER9JK05762. इंजन नंबर HA10EU9LC05347 है तथा घर अंदर कमरे से 05 नग मोबाईल 01. एक नीले रंग का वीवो कंपनी का स्कीन टच मोबाईल 02 एक नीले रंग का रेडमी कंपनी का स्कीन टच मोबाईल 03 एक नीले रंग का समसंग कंपनी का स्कीन टच मोबाईल 04 एक हलके नीले रंग का रेडमी कंपनी का स्कीन टच मोबाईल 05 एक गोल्डन रंग का वीवो कंपनी का स्कीन टच मोबाईल ( उक्त 05 मोबाईल लाक होने से आईएमईआई नंबर नहीं निकाला जा सका है।) 06 एक नीले रंग का कीपेड मोबाईल जिसका आई.एम.ईआई नंबर 1 3524071511676989, 02 3524071511676997 समक्ष गवाहान जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से इस्तगाशा कमांक 05 / 2021 धारा 41(14) भादवि कायम कर आरोपी को दिनांक 18.08.21 के 14.35 बजे गिर कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह, सउनि अशोक चौरसिया, अफाफ खान, मिथलेश सोनी, धनराज कुम्भकर की अहम भूमिका रही।