रेल पटरी से उतरा इंजन,, बड़ा हादसा होते-होते टल
संवाददाता निलेश देवांगन
बिलासपुर तारबाहर रेलवे फाटक के पास डेड एंड को तोड़ते हुए एक रेलवे इंजन सड़क पर आ गई, इससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आपको याद होगा कि इसी तार बाहर फाटक पर कुछ बरस पहले हुए रेल हादसे में कई जानें गई थी। बताया जा रहा है कि यहां नियमित रूप से शंटिंग की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी, उसी दौरान चालक की गलती से इंजन पटरियों के डेट एंड को तोड़ते हुए सड़क तक आ गया। इस सड़क से वाहनों की आवाजाही होती है, अचानक सड़क पर एक रेलवे इंजन को देखकर लोग भी हैरान रह गए और इधर-उधर भागने लगे।इस रेल हादसे की खबर पाकर मौके पर तमाम रेलवे के अधिकारी पहुंच चुके हैं और हादसे की वजह की तलाश की जा रही है। हालांकि इससे रेल यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा है क्योंकि दुर्घटनाग्रस्त इंजन जिस जगह हादसे का शिकार हुई है वहां ट्रेनों की आवाजाही नहीं होती है, उसका प्रयोग शंटिंग के लिए किया जाता है।