डभरा में स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया झंडा

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

डभरा में स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया झंडा

संवाददाता तारिणी राठौर

जांजगीर-चांपा जिले नगर पंचायत डभरा के वार्ड क्रमांक 2 में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्राथमिक सदर स्कूल में ध्वजारोहण किया गया. उपयुक्त कार्यक्रम का संचालन हेड मास्टर मैडम पार्वती खूंटे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुभाष अग्रवाल (पार्षद वार्ड 2) एवं विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता भईया श्री विरेंद्र खंडेलवाल (पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वमसेवक एवं यूथ फॉर डभरा के अध्यक्ष), व महिला बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लछनमती खंडेलवाल, रमला जायसवाल, अंसुइया चंद्रा साथ ही स्कूल के शिक्षक एस आर मैत्री एवं नरेंद्र सिदार युवा साथी व नेहरू युवा केंद्र चांपा से सबंधित युवा मंडल के साथी और स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।

Share This Article