मरवाही उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत भूपेश बघेल के सफल नेतृत्व रणनीति व विकास का परिणाम-रविन्द्र सिंह

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

11-नवम्बर,2020
बिलासपुर-[सवितर्क न्यूज़]
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविन्द्र सिंह ने कहा कि मरवाही उपचुनाव की जीत भूपेश बघेल के सफल नेतृत्व रणनीति व विकास का परिणाम है।
बिलासपुर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हम लगातार उप चुनाव जीत रहे हैं चाहे वो दतेवाड़ा हो या चित्रकोट अब मरवाही में शानदार जीत जनता के द्वारा दिया गया जनादेश व आशीर्वाद हैं। वहीं भूपेश सरकार द्वारा किसानों के ऋण माफी व 25 सौ रुपये मे धान खरीदी मनरेगा बिजली बिल हाफ वनोपजो की खरीदी 7 से 31 किये जाने के साथ ही गौरेला पेन्ड्रा मरवाही को जिला बनाये जाने जैसे कार्य के साथ ही प्रदेश मे मजदूर महिला किसान व युवा वर्ग के उत्थान के लिए लगातार किया गया कार्य का परिणाम है कि आज जनता कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास ब्यक्त किये है।

Share this Article