हरेली महोत्सव 8 अगस्त को परिधान ,छत्तीसगढ़ व्यंजन , गेड़ी दौड़ ,रस्सा खींच,सावन झूला प्रतियोगिता होगी महिलाओं के लिए

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

जानकारी संयोजक माधव लाल एवं सचिव धन्नू लाल देवांगन साझा प्रेसवार्ता

मनोज शुक्ला:-रायपुर श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं विकास समिति रायपुर के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हरेली के दिन हरेली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन टिकरापारा के सरजू बांधा गार्डन जो जो आरडीए कॉलोनी के पीछे है में दोपहर 1:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी ।
उक्त प्रतियोगिता के अवसर पर महिलाओं और लड़कियों को हरे रंग का उपयोग कर वस्त्र धारण कर आना अनिवार्य है ।साथ ही सभी को मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है । संयोजक माधव लाल यादव ने बताया कि महोत्सव के अवसर पर महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ी व्यंजन ,छत्तीसगढ़ी परिधान ,छत्तीसगढ़ी प्रश्नोत्तरी ,रस्सी खींच , गेड़ी दौड़,खो-खो फुगड़ी और छत्तीसगढ़ी गीत, भजन , छत्तीसगढ़ी भाषा में भाषण, कविता पाठ,सावन झूला आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।सभी प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय और सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रतियोगिता भी होगी ।उक्त सभी कार्यक्रम लड़कियों और महिलाओं के लिए आयोजित किए गए हैं पुरुषों का प्रवेश वर्जित है ।उक्त महोत्सव को संपन्न कराने में प्रांजल सेवा समिति ,अपर्णा महिला मंडल ,जागृति महिला मंडल ,मां दुर्गा महिला मंडल ,बंसी फाउंडेशन सहयोग प्रदान कर रहा है ।कार्यक्रम में सर्वप्रथम गौमाता को लोंधी का औषधि वाला प्रसाद खिलाया जाएगा तथा कृषि औजार अर्थात रापा, कुदाली , हल आदि की पूजा अर्चना की जाएगी तथा चीला, ठेठरी, खुर्मी , गुलगुल भजिया का भोग लगाकर प्रसाद के रूप में सब में वितरित किया जाएगा ।तत्पश्चात सभी खेल प्रतियोगिताएं प्रारंभ होगी प्रतियोगिता के पश्चात ही सभी को पुरस्कार प्रदान कर दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु श्रीमती नीता जैन ,श्रीमती शाहनवाज परवीन ,संगीता तिवारी से संपर्क किया जा सकता है।माधव लाल यादव हरेली महोत्सव
संयोजक ,श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं विकास समिति रायपुर, संपर्क करें
मोबाइल नंबर ,,,877 084 8900,

Share This Article