शा.प्रा. शाला तिलकडीह संकुल- पोंड़ी विकासखण्ड -कोटा जिला- बिलासपुर में मनाया गया,शाला प्रवेश उत्सव
हरीश माड़वा की ख़ास ख़बर
पोंड़ी रतनपुर-कोरोना महामारी के कारण शाला पिछले काफी समय से बंद थी कुछ शर्तों के आधार पर
*विभागीय निर्देशानुसार जनप्रतिनिधियों की अनुमति के बाद आज दिनाँक 2 अगस्त 2021 को कक्षा 1 ली से 5 वीं की कक्षा का शुभारंभ कोटा जनपद सदस्य ज्योति भानुप्रताप कश्यप,समाजसेवक भानुप्रताप कश्यप,नवागांव पंचायत के सरपंच दरसराम श्याम,सभी पंचगण, पोंड़ी संकुल के समन्वयक सुखदेव कुमार पांडेय ,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण पोर्ते व सभी सदस्य, आँगनबाड़ी के कार्यकर्ता, शाला के प्रभारी प्रधान पाठक बलदाऊ सिंह श्याम,शिक्षिका मधुलता श्रीवास और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में नारे व तालियों की गड़-गड़ाहट के साथ फीता काटकर बच्चों को शाला प्रवेश कराया गया.जनप्रतिनिधियों के स्वागत व आशीर्वचन के बाद बच्चों को चॉकलेट खिलाकर,पौधरोपण कर आज के कार्यक्रम का समापन किया गया. शासन के निर्देशानुसार बच्चों को मध्यान्ह भोजन भी खिलाया गया. काफ़ी समय बाद स्कूल खुलने व भोजन मिलने से बच्चों में गज़ब का उत्साह देखने को मिला.