सट्टा पट्टी वाले सटोरियों के विरुद्ध पचपेड़ी पुलिस द्वारा की जा रही है लगातार कार्यवाही
रूपचंद।राय पचपेड़ी
बिलासपुर- पचपेड़ी – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, थाना पचपेड़ी क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम भट्टचौरा में सट्टा पट्टी लिखने की शिकायत लगातार पचपेड़ी पुलिस को मिल रही थी जिस पर रोकथाम व कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक दीपक झा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा ,के दिशा निर्देश पर पुलिस अधीक्षक सृष्टि चंद्राकर के मार्गदर्शन मे क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया । इसी कड़ी में दिनांक 26/7 /2021 को थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ, कि ग्राम भट्टचौरा में गौरी शंकर सोनवानी पिता गुहाराम सोनवानी उम्र 37 वर्ष सट्टा पट्टी लिखकर सट्टा जुआ खिला रहा है । उक्त मुखबिर की सूचना पर हमराज स्टॉप के साथ ग्राम भट्टचौरा पहुंच कर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी गौरीशंकर को सट्टा पट्टी लिखते मिला जिसके कब्जे से कोरे कागज में अंको में लिखा सट्टा पट्टी पर्ची एक नीला रिफिल वाला डॉट पेन तथा सट्टा पट्टी का नकदी रकम 1150 रुपए को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा
सट्टा पट्टी वाले सटोरियों के विरुद्ध पचपेड़ी पुलिस द्वारा की जा रही है लगातार कार्यवाही
Editor In Chief