: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे आज आ रहे हैं. बिहार में अब तक 93 सीटों पर नतीजे आ चुके हैं. इनमें से 29 सीटें बीजेपी, 25 राजद, 17 जदयू के कब्जे में आ चुकी हैं. वहीं अब तक बसपा, सीपीआई, सीपीआई (M) तीनों को 1-1 सीट और विकासशील इंसान पार्टी को 2 सीट हासिल हुई हैं. कांग्रेस की झोली में 7 सीटें आ चुकी हैं. लालू प्रसाद यादव के बेटे और राजद के नेता तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से जीत चुके हैं.सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को 122 सीटें चाहिए. इससे पहले, लगभग सभी एक्जिट पोल के रुझानों में बिहार में आरजेडी+कांग्रेस महागठबंधन की सरकार बनने की संभावना जताई जा रही थी. मतगणना के शुरुआती रुझानों में महागठबंधन बढ़त बनाए हुए था, लेकिन जैसे-जैसे मतों की गिनती आगे बढ़ती गई, एनडीए को बढ़त मिलती जा रही है.बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज 3733 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो रहा है. पिछली बार के विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार की जद(यू), आरजेडी, कांग्रेस के महागठबंधन में शामिल थी और उसे 178 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि एनडीए को 58 सीटें हासिल हुई थी. अन्य के खाते में 7 सीटें थीं.कोरोना काल का पहला बड़ा चुनावइस समय दुनिया भर में कोरोना महामारी का खतरा बना हुआ है और अभी तक आम जनजीवन सामान्य नहीं हुआ है, ऐसे में बिहार का विधानसभा चुनाव देश में पहला सबसे बड़ा चुनाव है. प्रधानमंत्री मोदी ने लोकतंत्र के इस पर्व में सभी मतदाताओं से कोरोना गाइडलाइन्स के पालन के साथ अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी की अपील किया था.
Editor In Chief