जैजैपुर में कच्ची शराब जब्त…आबकारी विभाग  कार्यवाही

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

जैजैपुर में कच्ची शराब जब्त…आबकारी विभाग कार्यवाही

पवन अग्रवाल:-जांजगीर चांपा
कलेक्टर जांजगीर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी श्री विकास कुमार गोस्वामी के विशेष मार्गदर्शन में आज जिला-जांजगीर-चाम्पा के बिर्रा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही से शराब माफ़ियाओ में दहशत का दिन जैजैपुर के ग्राम-सेमरिया थाना-बिर्रा से आरोपी लवकुश जोशी से हाथ भट्टी महुआ शराब तथा 250 kg महुआ लाहन जब्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क)/ (च), 34(2), 59 (क) का प्रकरण कायम किया गया।

उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक दिलीप प्रजापति, वृत्त आरक्षक मोहन चौहान, आबकारी स्टॉफ परसराम कहरा, श्रीमती बसन्ती चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Share This Article