शर्मसार हुई इंसानियत,, चंद्रपुर मार्ग के ग्राम झारमुड़ा के बन्जारि मन्दिर मे मीला नवजात शिशु

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

शर्मसार हुई इंसानियत,,,चंद्रपुर मार्ग के ग्राम झारमुड़ा के बन्जारि मन्दिर मे मीला नवजात शिशु
महेंद्र मिश्रा-रायगढ़:-लोकलाज के भय से एक माँ ने बंजारी माँ के हवाले किया बच्चा।
थाना मुख्यालय पुसौर मे सुबह ही झारमूड़ा के मा बन्जारि के मन्दिर मे नवजात शिशू मिलने की खबर आग की तरह फैल गई । सूचना के मुताविक 112 के जरिए व कुछ लोगो के सहयोग से उक्त बच्चे को थाना लाया गया। बच्चा अस्वस्थ होने की स्थिति मे उसका स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज हूआ। बी एम ओ के मुताविक बच्चा स्वस्थ है और प्रथम श्रावणी सोमवार को यह बच्चा मिलने से इसका नाम इन्होने कैलास रखा है। टी आई पैंकरा ने बताया कि इस बच्चे को ग्राम झरमुंडा के रूपचन्द किसान और सरस्वति किसान साथ लेकर आए है इनके साथ पुर्व सरपंच धनेस्वर चौहान व कोट्वार आदि रहे और ये निसंतान होने के कारन इसे गोद लेना चाहते हैं। रूपचन्द और सरस्वती इस बच्चे को गोद लेने के लिये लालायित हैं।

Share This Article