ब्रेकिंग न्यूज़:-ट्रक में छिपाकर ले जा रहे 52 लाख रुपए का गांजा बरामद,,,,आरोपी ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार…
राजेश देवांगन-महासमुंद पुलिस ने गांजा तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया है। जांच करने पर गांजा की बड़ी खेप बरामद की गई है।जब्त वाहन मे गांजा की कीमत करीब 52 लाख रुपए बताई जा रही है।अवैध शराब व गांजा के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। महासमुंद पुलिस ने 2 क्विंटल 60 किलो गांजा बरामद किया है। आरोपियों ने पुलिस को देख ट्रक को छोड़कर फरार हो गए।हालांकि पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया है। ये पूरा मामला महासमुंद जिले के कोमाखान क्षेत्र का है कोमाखान पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टेमरी नाका पर ट्रक को बरामद किया है। आरोपियों ने ट्रक में पानी की टंकी में गांजा रखकर तस्करी कर रहे थे। फरार वाहन चालक और गाड़ी के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।