दर्री थाने के छेड़छाड़ का आरोपी न्यायालय से हथकड़ी समेत हुआ फरार…आरोपी को कुछ ही घण्टे में किया गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

दर्री थाने के छेड़छाड़ का आरोपी न्यायालय से हथकड़ी समेत हुआ फरार…आरोपी को कुछ ही घण्टे में किया गिरफ्तार

शशिमोहन कोसला की ख़ास ख़बर
कोरबा दर्री थाना में छेड़छाड़ के अपराध में कटघोरा उपजेल से बंदी पेरोल मे छोड़ गया था , जिसे आज सोमवार को दर्री थाना आरक्षक भागीरथी व केशरी के द्वारा आरोपी को हथकड़ी समेत न्यायालय में पेश किया गया था , लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत न्यायालय से फरार हो गया. जिससे न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया. दर्री पुलिस घेराबंदी कर आरोपी को धवईपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.

Share This Article