मुख्यमंत्री के 7 जुलाई के समीक्षा बैठक,,आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारि उत्साहित,,, विभागीय मंत्री को ज्ञापन

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

मुख्यमंत्री के 7 जुलाई के समीक्षा बैठक ,,, आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारि उत्साहित,,, विभागीय मंत्री को ज्ञापन

 मनोज शुक्ला,रायपुर:- आदिम जाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ 30183 प्रांतिय शाखा द्वारा जिला एवं ब्लाकाध्यक्ष एवं कर्मचारियों की उप०मे विभागीय मंत्री माननीय प्रेमसिंह टेकाम से निवेदन किया  गया कि 7जुलाई को आदिवासी विकास विभाग का समीक्षा बैठक माननीय मुख्यमंत्री द्वारा हमारे विभाग से संबंधित विषयो पर समीक्षा की जावेगी उसमे हमारे मांगो के संबंध गभीरता पूर्वक विचार कर समस्याओं का निराकरण हेतु ठोस कदम उठाए जाने को लेकर कर्मचारी उत्साहित है तथा एक बार कर्मचारियों मे आशा बंधी है संवेदनशील मुख्यमंत्री द्वारा आथिर्क रूप कमजोर वर्ग के प्रति किये कार्यो से विश्वास जागा है कि अब हमारे समस्याओं का अंत का समय आ चुका है साथ संगठन द्वारा मांग किया गया कुछ जिले  मे हमारे छोटे कर्मचारियों के करोनाकाल से सहायक आयुक्तों मनमाने ढंग से 10-15वर्षों से कार्यरत दैनिक कलेक्टर दर के कार्य कर रहे कर्मचारियों का वेतन रोका दिया गया उसे तत्काल वेतन भुगतान करने एवं कार्य पर पुनः लिए जाने  अधिकारियों को निर्देशीत करने की कृपा करे कोरोनाकाल मे गलत तरीक़े से दैनिक वेतन भीगी कर्मचारियों हटाने वाले गरियाबंद एवं कबीरधाम के सहायक आयुक्त को हटाने की आश्वासन से अनुग्रहित करे ये अधिकारी गण सरकार की छबी खराब कर शासन के प्रति आम जन नफरत की बीज डाल रहा है इन दोनो को हर हाल हटाकर सरकार लोगो को स्पष्ट मेसेज दे सकते है जिससे लोगों का शासन के प्रति लोगो का विश्वास बना रहे आगे इस संबंध मे अगर सहानुभूति पूर्वक विचार नही जाएगा तो प्रथम चरण दिनांक 15/7/2021 को आदिम जाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ के तत्वावधान मे समस्त जिलो मे मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर के नाम ग्यापन दिया जाएगा और आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी सारी जवाब दारी शासन प्रशासन की होगी इस अवसर पर प्रांतिय संयोजक धन्नू लाल देवांगन प्रांताध्यक्ष हरी राम सेन सचिव विजयपाल उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर साहू कोषाध्यक्ष मुकेश घृतलहरे रायपुर जिलाउपाध्यक्ष अगरचंद  जिला सचिव प्रकाश रत्नाकर रवि पारेख सभी ब्लाकाध्यक्ष एवं कर्मचारी साथी भाई भागबली हेमलाल धुव सतीश कोसले  फत्तेलाल साहू बंसत साहू छबि लाल जितेन्द्र योगेश्वर साहू  जगदीश धूव लक्ष्मण धुवएवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बिमला यादव मालति मसीह मधु साहू अनसुईया बाई रेनु साहू लक्ष्मी साहू सोमा यादव आदि कर्मचारी करोना नियमो का पालन करते हुए बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे
            

Share This Article