बिलासपुर/मस्तूरी मुख्यालय के के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम परसोड़ी में बीती रात रेत परिवहन में लगे एक ट्रेक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार लोहर्सि निवासी सोनू यादव गाँव के ही राम बहादुर साहू का ट्रेक्टर चलाता था, जो अपने भाई मोनू यादव के साथ बीती रात अलग अलग ट्रेक्टर में रेत भरने शिवनाथ नदी घाट जा रहे थे लेकिन करीब 4 बजे तक जब मृतक सोनू यादव जो पीछे ट्रेक्टर को लेकर आ रहा था वह परसोड़ी नही पहुँचा तो
इसकी जानकारी मृतक के भाई मोनू यादव ने वाहन मालिक राम बहादुर को दी जो रास्ते मे ट्रेक्टर को ढूंढने निकला जिसने ही सूचना दी कि सोनू यादव का ट्रेक्टर परसोड़ी के पास धरसा तालाब में पलट गई है और उसमें दबकर उसकी मौत हो गई है, मौके पर पहुँचकर जब उसने देखा तो चालक मोनू की लाश ट्रेक्टर के नीचे पानी मे दबी हुई थी। मामले की सूचना पचपेड़ी थाने में दी गई, जिसमे पुलिस ने मृतक के भाई सोनू यादव की रिपोर्ट पर धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि इस दुर्घटना में चालक की मौत हुई है, लेकिन इसके लिए आखिर कौन दोषी है, क्योकि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर वाहन चालक अकुशल और प्रशिक्षित नही होते जो मजदूरी और रोजगार के लिए अपनी जान दांव पर लगा रहे है।
Editor In Chief