प्रदेश में रविवार को मिले कोरोना के 244 नए मरीज….4 की मौत….

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

प्रदेश में रविवार को मिले कोरोना के 244 नए मरीज….4 की मौत….

 रायपुर। प्रदेश में रविवार को विभिन्न जिलों से  244 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 364 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 9 लाख 73 हजार 262 है। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 6 हजार 596 है। रविवार को कोविड-19 से  2 मरीज और को-मॉबिडिटी के साथ (कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से पीडि़त) 2 मरीज, इस प्रकार 4 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में 27 जून को हुए कोरोना के कुल टेस्ट की संख्या 25 हजार 270 है। 


  स्वास्थ्य विभाग ने अपने मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी  देते हुए बताया कि  रविवार को मिले 244 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से जिला दुर्ग से 7, राजनांदगांव से 2, बालोद से 7, बेमेतरा से 0, कबीरधाम से 0, रायपुर से 13, धमतरी से 6, बलौदाबाजार से 17, महासमुन्द से 4, गरियाबंद से 5, बिलासपुर से 6, रायगढ़ से 11, कोरबा से 4, जांजगीर-चांपा से 13, मुंगेली से 3, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 2, सरगुजा से 8, कोरिया से 8, सूरजपुर से 3, बलरामपुर से 13, जशपुर से 13, बस्तर से 27, कोण्डागांव से 4, दंतेवाड़ा से 15, सुकमा से 11, कांकेर से 13, नारायणपुर से 5, बीजापुर से 24 और अन्य राज्य से 0 मरीज शामिल हैं। । 

Share this Article

You cannot copy content of this page