हाथियों के दल ने,जमकर मचाया उत्पात,ग्रामीणों में डर का माहौल

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

हाथियों के दल ने जमकर मचाया उत्पात, पेड़ों पर चढ़कर रात बिताने को मजबू

अजय देवांगन,गरियाबंद। मैनपुर के जंगलों में फिर एक बार फिर गजराज का कहर जारी है.जंगली हाथियों का दल पहुंचा गया है,ग्राम सिंहार के कमारपारा में हाथियों के दल ने घुसकर जमकर उत्पात मचाया.एक ग्रामीण के मकान को हाथियों के दल ने पुरी तरह तोडफोडकर रख दिया ,ग्रामीण अपनी जान बचाने रात को पेड पर चढ गए तो वहीं कई ग्रामीण जान बचाने भागे और सिंहार के मुख्य बस्ती में रातभर आश्रय लिए.वन विभाग को जानकारी देने पर वन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र सोरी वन अमला के साथ सुबह ग्राम सिंहार पहुंचे. पीड़ित परिवार को तत्कालिक कुछ सहायता राशि दिया. साथ ही हाथी मित्रदल और वन विभाग द्वारा आसपास के गांव में मुनादी करवाई जा रही है.  हाथियों का दल मैनपुर क्षेत्र के जंगल में पहुच गया है. इसलिए ग्रामीण अकेले जंगल के तरफ न जाएं. रात को बेवजह घर से बाहर न निकले,जानकारी के अनुसार लगभग एक माह पूर्व यह हाथियों का दल आमामोरा ओंड पहाड़ी होते ओडिसा सोनेबेडा जंगल में चला गया था, लेकिन पिछले तीन चार दिनों से हाथियों के दल उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के आमामोरा ओंड पहाडी में के जंगल में आने की सूचना है. वन विभाग को पूरी तरह मुस्तैद है.यह हाथियों का दल दो भागों में बंट गया है. एक दल में लगभग 30 से 25 हाथियों का झुंड है, जो सिकाकार जलाशय के नीचे हिस्सा कुलाप जलप्रपात टोरीभुई के तरफ डेरा डाले हुए हैं. वहीं हाथियों का दुसरा दल जिसमें 10-15 हाथियो का झुंड बताया जा रहा है, जिसमें दो मादा हाथी और एक शावक भी बताया जा रहा है. यही हाथियों का दल रात को सिंहार ग्राम से लगे पहाड़ी किनारे कमारपारा बस्ती में घुसकर झोपडियों में तोड़फोड़ किया है सिंहार ग्राम के आसपास मंडरा रहा है. यह दल सुबह 8 बजे तक ग्राम सिंहार के आसपास मंडराते रहा. अभी शाम समाचार लिखे जाने के दौरान इसका जो लेाकेशन मिला है यह हाथियों का दल मैनपुर वन परिक्षेत्र के छिन्दौला जंगल में बांस नर्सरी में अपना डेरा डाले हुए हैं. दो दलों में बसे लगभग 35-40 हाथियों का दल मैनपुर क्षेत्र के जंगल सहित सिकासार क्षेत्र के जंगल के आसपास मंडरा रहा है.मैनपुर और धवलपुर सिकासार जंगल के तरफ पहुंचा है. वन विभाग की टीम पूरी तरह मुस्तैद है. हाथियों के दल पर नजर रखे हुए है. साथ ही ग्रामीणों को जंगल के तरफ अकेले नहीं जाने की अपील की जा रही है.

Share this Article

You cannot copy content of this page