रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रेलवे ट्रैक के किनारे एक महिला की लाश मिली है। लाश की हालत देखकर बताया जा रहा है कि हत्या की गई है। महिला के सिर पर वजनी पत्थर से वार करके उसे कुचलने की कोशिश की गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की तफ्तीश कर रही है।
मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है, जहां महिला की लाश आमानाका ब्रिज के पास बने रेलवे ट्रैक के किनारे मिली है। शनिवार की दोपहर कुछ लोगों की नजर शव पर पड़ी तब जानकारी पुलिस के पास पहुंची।
घटना देर रात या शनिवार की सुबह-सुबह होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को जानकारी मिली की महिला का नाम काली बाई नायक था। 42 साल की काली मोतीलाल नगर में पति के साथ रहती थी। इसका पति तीरथ खाना बनाने का काम करता है। महिला पिछले 7-8 दिनों से पति से अगल रह रही थी। प्लास्टिक या कचरे बीनकर इन्हें बेचा करती थी और शराब पीया करती थी। महिला के परिजन और पति से पूछताछ की जा रही है।
घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लाश की हालत देखकर साफ है कि इसकी हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि पहचान छुपाने की नीयत से पत्थर से कुचला गया है।