चांपा स्थित एनीकट उफान पर लोगों को होने लगी भारी असुविधा,बरसात के दिनों में एनीकट कौड़ी काम का नहीं
असलम खान,जांजगीर चांपा- जिला के हसदो नदी पर कई साल पहले बड़े मिन्नतों एवं जतन के बाद एनीकट के निर्माण को स्वीकृति मिली थी, जिसका एजेंसी लोक निर्माण विभाग सहित जल संसाधन विभाग के देखरेख में इस एनीकट का निर्माण किया गया था। वैसे तो जैसे तैसे करके भी एनीकट का निर्माण हो गया, लेकिन इस एनीकट को शासन के योजना अनुरूप इतनी कम ऊंचाई का बनाया गया है कि थोड़े से भी बारिश होने पर हसदो नदी में उफान आते ही यह एनीकट हफ्तों हफ्तों के लिए बाधित हो जाता है और एनीकट का उपयोग कर उस पार जाने वालो के लिए परेशानियों का सबब बन जाता है। बताया जाता है कि पहले चांपा से जांजगीर मुख्यालय जाने के लिए गेमन पुल ही एकमात्र रास्ता हुआ करता था, लेकिन एनीकट बन जाने के बाद एक विकल्प लोगों के लिए उपलब्ध होने लगा था। लेकिन यह विकल्प उस समय कौड़ी काम का नहीं रह जाता जब क्षेत्र में थोड़े से भी बरसात होने पर हसदो नदी उफान पर होता है और एनीकट के ऊपर से पानी बहने से यह एनीकट लोगों के लिए परेशानी की वजह साबित हो जाता है। यदि प्रदेश सरकार द्वारा एनीकट के ऊंचाई को थोड़ा सा भी अधिक कर दिया जाता तो आज बरसात में लोगों के लिए आवागमन का एक अच्छा विकल्प साबित हो रहा होता। लोक निर्माण विभाग सहित जल संसाधन विभाग को यह भली-भांति ज्ञात रहा होगा कि लगातार हसदो नदी हर वर्ष गहरा होता जा रहा है, इसके बाद भी जब एनीकट का प्रारूप तैयार किया गया तो इस बात को नजरअंदाज कर एनीकट की ऊंचाई को गहरा हो रहे नदी के अनुपात में कम कर दिए जाने से आज बरसात प्रारंभ होने के पहले थोड़े बारिश से एनीकट के ऊपर से लबालब पानी बह रहा है। नतीजा यह हो रहा है कि अब सैकड़ों लोग एनीकट को पार करने से वंचित हो रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर ओवरफ्लो एनीकेट एवं गेमन पुल के रास्ते आवागमन करने के लिए विवश हो रहे हैं, जिसके चलते लोगों का समय और बेशकीमती पेट्रोल बर्बाद भी हो रहा है चांपा स्थित एनीकट का रखरखाव एवं संचालन का कार्य जल संसाधन विभाग के द्वारा किया जाता है। जहां संबंधित विभाग की लापरवाही लंबे समय से यह देखी जा रही है कि नदी के जल स्तर के अनुसार से एनीकट के विभिन्न गेटो को खोलने एवं बंद करने के दायित्व को नियम पूर्वक नहीं किया जा रहा है। जिसके कारणों से जलस्तर कम होने के बाद भी विभाग द्वारा गेट को नहीं खोलने से एनीकट के ऊपर पानी लगातार बहने के कारणों से लोगों का आवागमन में भारी परेशानियां होती है। और इस संदर्भ में विभाग द्वारा की जा रही लापरवाही को कोई देखने समझने वाला नहीं है और विभाग द्वारा की जा रही घोर लापरवाही का खामियाजा के चलते लोग एनीकट से आवागमन लंबे समय तक बाधित रहता है
Editor In Chief